आगरालीक्स… आगरा में पालीवाल पार्क की रेलिंग से लटका हुआ मिला युवक का शव, पास में खड़ी थी कार। युवक एक बड़ी कंपनी में कार्यरत था।
आगरा के पालीवाल पार्क में बुधवार सुबह पुलिस को रेलिंग पर युवक के लटके हुए होने की सूचना मिली। डीसीपी सिटी सूरज पाल के अनुसार, पालीवाल पार्क की बाउंड्रीबॉल पर लोहे की रोड लगी हुई हैं, इसी रेलिंग से युवक लटका हुआ था। उसके पास से मिले आईडी कार्ड से शिनाख्त अतुल अग्रवाल निवासी कमला नगर के रूप में हुई है।
तेज शू फैक्ट्री में कार्यरत था युवक
आईडी कार्ड से युवक की शिनाख्त होने के बाद परिजनों से संपर्क किया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अतुल अग्रवाल तेज शू फैक्ट्री (टीएसएफ) कंपनी, हाईवे सिकंदरा में काम करते थे, पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।