Thursday , 6 February 2025
Home आगरा Agra News: Divisional Commissioner held a review meeting of the works of the Electricity Department…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Divisional Commissioner held a review meeting of the works of the Electricity Department…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हर जगह अंडरग्राउंड हो विद्युत लाइन. बिना सर्वे और जांच के किसी को भी न दिया जाए नया कनेक्शन….मंडालायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की

शुक्रवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित किशोर जी ने अवगत कराया कि आगरा मंडल में डीवीवीएनएल द्वारा गत माह शहरी इलाकों में 23.52 घंटे, तहसील क्षेत्रों में 21.19 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18.2 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है।

जनपदवार ग्रामीण क्षेत्र के 11 केवी प्रथक कृषि पोषक पर दैनिक विद्युत आपूर्ति का विवरण दिया कि आगरा और मैनपुरी में समय से विद्युत आपूर्ति की जा रही है जबकि फिरोजाबाद में 6 और मथुरा में 15 फ़ीडर से लगभग आधा घंटा का कटौती हो रही है। मंडलायुक्त ने सर्वे कर सभी फीडरों से बिना कटौती किये विद्युत आपूर्ति करने और फीडरों पर प्राप्त होने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए, अन्यथा लापरवाही पर फ़ीडर वाइज संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा। विद्युत आपूर्ति रोकने, कटौती करने और अन्य संबंधित जानकारी व योजनाओं से ग्राहक को निरंतर अवगत कराने हेतु उनके मोबाइल नम्बरों पर मैसेज भेजने के निर्देश दिए।

विद्युत आपूर्ति में सुधार हेतु आरडीएसएस योजनांतर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की मंडलायुक्त द्वारा समीक्षा की गयी। पूरे आगरा मंडल में लगभग 838 करोड़ से विद्युत पोल लगाने, एबी केबल डालने और फ़ीडर अपग्रेडेशन इत्यादि का कार्य किया जा रहा है। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारियों को उपरोक्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराने हेतु समय-समय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने पर 8 घंटे के अंदर ही सही करने या ठीक ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। वर्तमान तक जितने भी नगर निगम, नगर पालिका और पंचायत की सीमा का विस्तार हुआ है, उस क्षेत्र को भी विद्युत से आच्छादित करने को कहा। डीवीवीएनएल की ओवर हेड की सभी विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड कराने हेतु जनपदवार प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिये।

इन दिनों चल रही एकमुश्त समाधान योजना को लेकर अवगत कराया कि बकायेदारों से लगभग 1877 करोड़ रुपया प्राप्त करना है, जिसमें से अभी तक 200 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं। वहीँ विद्युत चोरी प्रकरण में लगभग 126 करोड़ वसूलना है लेकिन अभी तक 6 करोड़ की ही वसूली हो सकी है। मंडलायुक्त महोदया ने इस पर गंभीरता से काम करने और निर्धारित समय तक लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। ज्यादा से ज्यादा वसूली करने हेतु प्रवर्तन दल को भी सक्रिय बनाने को कहा। बैठक में मौजूद टोरेंट अधिकारी को निर्देश दिए कि शहर में जहां कहीं भी ओवर हेड विद्युत लाइन है उन सभी को अंडरग्राउंड किया जाए। आवश्यकतानुसार विद्युत अपग्रेडेशन का कार्य भी किया जाए। इसके अलावा कनेक्शन लेने एवं ट्रांसफर करवाने से संबंधित ज्यादा शिकायतें संज्ञान में आती हैं उनका उचित निस्तारण के साथ समाधान होना चाहिए। बिना सर्वे और जांच के किसी को भी नया कनेक्शन नहीं दिया जाए।

Related Articles

आगरा

Agra News: Agra Railway Division caught 17988 passengers in trains without tickets in January 2025…#agranews

आगरालीक्स…आगरा रेल मंडल ने जनवरी में 17988 यात्री बिना टिकट ट्रेन में...

आगरा

Agra News: Seven trees were cut without permission in a school in Agra. FIR filed…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के एक स्कूल में बिना अनुमति के सात पेड़ काट डाले....

टॉप न्यूज़

Agra News: An elderly man got his pension within 24 hours in Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में 24 घंटे के अंदर बुजुर्ग को मिली अपनी पेंशन. मुख्यमंत्री...

आगरा

Agra Weather: Cold due to cold winds in Agra. Night temperature increased but day time normal..#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ठंडी हवाओं से मौसम सर्द. रात का तापमान बढ़ा लेकिन...