आगरालीक्स…वेस्ट यूपी की सबसे बड़ी इलैक्ट्रॉनिक रिटेल चेन Digital World की आगरा में नये साल पर एक और ग्रैंड ओपनिंग, बोदला में खुलने जा रहा है नया स्टोर. शहर में चौथा तो वेस्ट यूपी में होगा 15वां स्टोर
आगरा में Home Appliances का सबसे बड़ा इलैक्ट्रॉनिक शोरूम Digital World की एक और ब्रांच की ग्रैंड ओपनिंग होने जा रही है. आगरा के चर्च रोड, एमजी रोड और सदर बाजार में अपनी छाप और आगराइट्स के दिलों में अपनी क्वालिटी से जगह बना चुका इलैक्ट्रॉनिक Digital World की नई ब्रांच नये साल में शहर के खास मार्केट बोदला में खुलने जा रही है. आगरा में इसकी यह चौथी ब्रांच होगी जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में Digital World का यह 15वां स्टोर होगा.
Digital World पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छी व बड़ी इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन है. यहां पर Home Appliances उत्पादों की ब्रांडेड कंपनीज की वाइड रेंज मौजूद हैं. एक ही जगह पर सभी कंपनियों के Home Appliances और इलेक्ट्रॉनिक सामानों जैसे एलईडी, एलसीडी, वॉशिंग मशीर, रेफ्रीजरेंटर, म्यूजिक सिस्टम्स, एअरकंडीशन, कुकिंग एप्लाइंसेस, हीटिंग एंड कूलिंग एप्लाइंसेस, किचन एप्लाइंसेस उपलब्ध हैं. काफी समय से बोदला के आसपास इस तरह के एक इलैक्ट्रॉनिक शोरूम की जरूरत आगराइट्स द्वारा जताई जा रही थी, ऐसे में Digital World ने यह पहल दिखाते हुए यहां पर अपनी ब्रांच जल्द खोलने का निर्णय लिया है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी रिटेल चेन
Digital World पश्मिची उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी रिटेल चेन हैं. आगरा के साथ—साथ हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, खुर्जा सहित अन्य सभी जगह Digital World के स्टोर्स हैं.