आगरालीक्स…कोल्ड डे कंडीशन से कांपा आगरा. एक ही दिन में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस हुआ कम. बारिश की भी संभावना. जानें मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में कल जहां सर्दी से थोड़ी बहुत राहत धूप खिलने से मिली थी वहीं आज पूरे दिन कोल्ड डे कंडीशन बनी रही. शीतलहर का प्रकोप इतना अधिक रहा कि लोग घर और आफिसों में ही रहे. ठिठुरन और कोहरे ने जिन्दगानी को मुश्किल भरा बना दिया. दिन और रात के तापमापी पारे में गिरावट दर्ज होने से लोग बेहाल रहे. ठिठुरन भरी सर्दी की वजह से जनजीवन पर असर पड़ रहा है. लोग सर्दी से बचने के लिए रजाई और कम्बलों में दुबकने को मजबूर हैं और अलाव व हीटरों का सहारा ले रहे हैं. सुबह कोहरे की वजह से सड़कों पर आवाजाही कम ही रही और जरूरी काम से घर से निकलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरे की वजह से वाहन चालकों को काफी सावधानी से बहुत कम गति से वाहन चलाने पड़ रहे थे. कोहरा कम होने पर ही आम जनजीवन रफ्तार पकड़ सका। सर्दी की वजह से दुकानें भी देरी से खुल रहीं और बाजारों में रौनक दोपहर बाद से ही शुरू हो रही है. ताजनगरी को आज सुबह भी घने कोहरे की चादर ने ढके रखा.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा में बारिश की संभावना है और आने वाले कुछ दिनों तक फिलहाल सर्दी से राहत के आसार कम हैं.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 08/01/24) 14.4
Departure from Normal(oC) -9
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 08/01/24) 5.9
Departure from Normal(oC) –