आगरालीक्स…आगरा में जगह-जगह एलईडी में लोगों ने देखा अयोध्या से श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट. प्रभु की पहली झलक देख भावुक हुए लोग…
अयोध्या में आज श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया. यूं तो पूरे देश में इसको लेकर हर्ष और उल्लास छाया हुआ है. आगरा में भी इसको लेकर भव्य आयोजन किए जा रहे हैं. एक तरफ भंडारे हजारों किए जा रहे हैं तो वहीं जगह-जगह राम रैली निकाली जा रही है. अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट भी किया गया. आगरा में सैकड़ों स्थानों पर लोगों ने लाइव टेलीकास्ट देखा. मंदिरों, प्रतिष्ठानों, चैराहों पर लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई थी. दोपहर 12 बजे के बाद तो लोग स्क्रीन के आगे बैठ गए. सबसे भावुक क्षण तो तब आया जब प्रभु श्रीराम की पहली झलक अयोध्या से आई. हजारों लोगों की आंखें अपने प्रभु को देख नम हो गईं. जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक में इसका उत्साह देखा गया.
आज विश्विधालय में अयोध्या में आयोजित श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभी को दिखाया गया. जिसमें कुलपति प्रो आशु रानी, कुलसचिव डॉ राजीव कुमार, प्रो ब्रजेश रावत, प्रो बी पी सिंह, डॉ के के पचौरी, बी एस शर्मा, इंजीनियर सुनील गुप्ता, तरुण श्रीवास्तव, दीपक कुलश्रेष्ठ, जीतेन्द्र भारद्वाज, जनसम्पर्क अधिकारी पूजा सक्सेना, कर्मचारी, आदि मौजूद रहे.