आगरालीक्स…ताज महोत्सव के मंच पर अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी यंग सिंगर भूमिका यादव. संडे को मुक्ताकाशीय मंच पर पेश करेंगी ‘गजल’
17 फरवरी से शुरू हुए 32वीं ताज महोत्सव में इस बार स्थानीय कलाकारों के साथ आसपास के भी कई ऐसे कलाकारों को भी अपने हुनर दिखाने का मौका दिया जा रहा है. इन्हीं में से एक कलाकार हैं ग्रेटर नोएडा की प्लेबैक सिंगर भूमिका यादव. यंग सिंगर भूमिका यादव अपनी सुरीली आवाज के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर इनकी आवाज के कई नगमें मौजूद हैं जिन्हें काफी अधिक संख्या में पसंद किया गया है.
इस बार ताज महोत्सव में भूमिका यादव भी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी. रविवार 25 फरवरी को शाम सात बजे शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय परफार्म करेंगी. भूमिका यहां अपनी आवाज के जरिए गजल पेश करेंगी. भूमिका यादव आगरा के जाने—माने कलाकार और टीवी शो एक्स फैक्टर फेम करतार सिंह यादव की धेवती हैं.