आगरालीक्स…आगरा के राजकीय चर्म संस्थान में तीन वर्षीय डिप्लोमा के लिए प्रवेश 4 मार्च से हो रहे शुरू. जेईई के जरिए होंगे प्रवेश, आनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
प्रधानाचार्य, राजकीय चर्म संस्थान डॉ. एसएच अब्बास ने अवगत कराया है कि जनपद में स्थापित राजकीय चर्म संस्थान, नुनिहाई, आगरा में विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यकमों में दाखिले के लिये होने वाली पोलीटेकनिक यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2024 (जेईई) में शामिल होने के लिये विद्यार्थी 04 मार्च, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन जेईईसीयूपी की वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic पर कर सकते हैं। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन आवेदन का मौका है, जेईई के जरिये जनपद में स्थित राजकीय चर्म संस्थान में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यकमों में प्रवेश होगें। प्रवेश परीक्षा 16 मार्च, 2024 से 22 मार्च, 2024 तक जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित होना प्रस्तावित है, जो विद्यार्थी हाईस्कूल परीक्षा देने वाले और उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि ऑनलाइन आवदेन करते समय यदि किसी प्रकार अभ्यार्थी को अभ्यर्थन करने में कोई समस्या उत्पन्न हो रही है उसके निराकरण हेतु संस्था में ’हेल्पडेस्क’ स्थापित किया गया है। अभ्यर्थी दूरभाष नं0-05622281104 (रा0च0सं0आगरा) एवं 9654996225 (रा०पा०मनकेड़ा, आगरा) पर सम्पर्क करते हुये अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि जनपद में स्थापित पोलीटेकनिकों में प्रवेश हेतु वे ही छात्र पात्र होगें जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया हो।
प्रधानाचार्य, राजकीय चर्म संस्थान ने आगे यह भी अवगत कराया है कि संस्था (अ) राजकीय वर्ग संस्थान में लैदर टैक्नोलोजी (टैनिंग), लैदर टैक्नोलोजी फुटवियर (कैड), कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी० एवं संस्था (ब) राजकीय पोलीटेकनिक, मनकेड़ा में सिविल अभि०, यांत्रिक अभि०, कैमीकल अभि० तथा (स) राजकीय पालीटेकनिक, शमशाबाद में कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी एवं यॉत्रिक अभि० में प्रवेश पाया जा सकता है। कालेज में विद्यार्थियों को लाइब्रेरी, बैडमिंटन कोर्ट आदि की सुविधा उपलब्ध है। संस्था में संचालित पाठ्यक्रमों में शतप्रतिशत प्लेसमेंट की सुविधा के चलते अधिकाश विद्यार्थी अच्छी कंपनियों में कार्यरत हैं एवं अपनी स्वंय की इकाई स्थापित किये हुये है। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि उ०प्र०सरकार द्वारा संस्था में अध्ययनरत पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति सुविधा अनुमन्य है।