आगरालीक्स…आगरा में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग. लपटों में घिरी झोपड़ी, अफरातफरी मची.
आगरा में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई. लपटों से झोंपड़ी घिर गई, जब तक लोग आग बुझाते तब तक आग ने झोपड़ी में रखा सामान सामान जलाकर राख कर दिया. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई.
घटना थाना डौकी के तालवृक्ष गांव के पास की है. नरी गांव में सोवरन ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर पंचर जोड़ने की दुकान है. यहीं पर झोपड़ी में उनकी पत्नी खाना बना रही थी. उसी समय सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से अफरातफरी मच गइे.
लपटों से झोपड़ी बुरी तरह से घिर गई. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया. सिलेंडर को उठाकर दूर फेंका. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.