आगरालीक्स …शताब्दी में विदेशी पर्यटक भी बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं, आगरा में एक महिला सहित तीन विदेशी पर्यटक बिना टिकट यात्रा करते पकडे गए, इनसे जुर्माना देने के लिए कहा तो टिकट चेकिंग स्टाफ से ही झगड गए। इन तीनों को आगरा फोर्ट स्टेशन पर सीटीआई कार्यालय में तीनों विदेशी पर्यटकों को सौंप दिया गया, इन पर कार्रवाई करने लगे तो हंगामा शुरू कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर आगरा शताब्दी में सोमवार को स्टाफ ने चेकिंग शुरू की, शताब्दी में एक महिला सहित तीन विदेशी पर्यटकों पर बिना टिकट के यात्रा कर रहे रहे थे। उनसे टिकट के बारे में पूछा गया तो इन्कार कर दिया, जुर्माना देने के लिए कहा तो स्टापफ से झगडा करने लगे। इन तीनों का मेमो तैयार कर सुबह 11 बजे आगरा फोर्ट पर शताब्दी के पहुंचते ही सीटीआई कार्यालय में दे दिया और तीनों पर्यटकों को भी सौंप दिया, लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ताजमहल में पर्यटक से पर्स लूट कर भागती तीन महिलाएं पकडी
ताजमहल में सोमवार को अहमदाबाद से पर्यटकों का दल आया था, यहां एक पर्यटक का पर्स लूट कर महिला भागने लगी, उसे लोगों ने पकड लिया। उसकी दो महिला साथियों को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है। ये तीनों आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं और कई दिनों से लूट कर रहीं थी। पुलिस पूछताछ कर रही है।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment