नईदिल्लीलीक्स…सुप्रीम कोर्ट की सख्ती पर बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने आज फिर प्रमुख अखबारों में चौथाई पन्ने पर छपवाया माफीनामा
सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को दी थी सख्त हिदायत
आईएमए ने पतंजलि के 2022 के एक विज्ञापन में एलॉपैती पर गलत फहमी फैलाना का आरोप लगाया था। इस पर कोर्ट के तलब करने पर माफी मांगी थी और विज्ञापन अखबारों में छपवाया था। इस पर कोर्ट ने कहा था कि माफीनामे का साइज ऐसा नही होना चाहिए, जिसे माइक्रोस्कोप लगाकर पढ़ना पड़े।
फिर से छपवाया गया है माफीनामा
इस मामले में बाबा रामदेव और बालकृष्ण 23 अप्रैल को कोर्ट में हाजिर हुए और इसके बाद आज पतंजलि आयुर्वेद की ओर कंपनी ने बुधवार को प्रमुख अख़बारों में फिर से माफ़ी छपवाई है. इस बार अख़बार के लगभग एक चौथाई पन्ने पर माफ़ीनामा छपवाया गया है।