आगरालीक्स…आगरा के डॉक्टर युवक के साथ रिलेशन में थी नर्सिंग छात्रा शिप्रा! सुसाइड करने से पहले इस बात पर फोन पर हुआ था झगड़ा. रील्स बनाने की थी शौकीन…
लॉयर्स कॉलोनी में कमरे के अंदर मृत मिली नर्सिंग छात्रा शिप्रा के सुसाइड मामले में बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मृत मिली नर्सिंग छात्रा शिप्रा एक डॉक्टर युवक के साथ रिलेशनशिप में थी. डॉक्टर युवक का शिप्रा के घर व गांव में आना जाना भी था. लेकिन एक साल पहले डॉक्टर युवक की शादी हो चुकी थी जिससे शिप्रा परेशान थी और वह डॉक्टर पर पत्नी से तलाक लेने का दबाव बनाती थी. इसी वजह से दोनों के बीच कई दिनों से झगड़ा चल रहा था. जिसके कारण शिप्रा डिप्रेशन में थी.
बताया जाता है कि सुसाइड से पहले भी दोनों की फोन पर लड़ाई हुई थी. सुसाइड करने से पहले शिप्रा ने अपने घरवालों को भी फोन करके कहा था कि वह अब मरने जा रही है. हालांकि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हे. पुलिस लव एंगल सहित कई प्वांट पर जांच कर रही है. छात्रा के परिजनों ने भी डॉक्टर युवक पर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि युवक उनकी बेटी को परेशान करता था.
दो साल से आगरा में रह रही थी शिप्रा
शिप्रा गौतम औरैया की रहने वाली थी. पिता किसान हैं. वह आगरा में दो साल से रहकर पढ़ाई कर रही थी. एक साल पहले ही इस मकान में किराए पर आई थी. शिप्रा के फोन और फेसबुक अकाउंट से भी जानकारी सामने आई है. वह रील्स बनाने की भी काफी शौकीन थी. इधर पुलिस ने शिप्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को डेडबॉडी सौंप दी. पुलिस फोन व अन्य पूछताछ में आए सबूतों के आधार पर जांच कर रही है.