आगरालीक्स…इलेक्ट्रॉनिक बाइक शोरूम में लगी ऐसी भीषण आग. कई गाड़ियां जलकर हो गईं राख. लाखों का नुकसान
आगरा मंडल के मथुरा जिले स्थित कोसीकलां में एक इलेक्ट्रॉनिक बाइक शोरूम में देर रात भीषण आग लग गई. आग की लपटों ने थोड़ी ही देर में पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने जब आग लगती देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी. दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन इस दौरान आग से कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं. शोरूम मालिक ने 50 लाख की क्षति का अनुमान लगाया है.
नगर पािलका के पूर्व सभासद पवन बंसल का अग्रसेन नगर में घर के पास ही इलेक्ट्रॉनिक बाइक शोरूम है. सोमवार की शाम को सभी कर्मचारी शोरूम को बंद कर घर चले गए. रात करीब एक बजे ट्रिपिंग के चलते लाइट आई थी. माना जा रहा है कि किसी फाल्ट या शॉर्ट सर्किट के कारण शोरूम में आग लग गई. दो बजे लोगों ने शोरूम में आग लगी देखी. थोड़ी ही देर में आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना शोरूम मालिक के पास पहुंची और पुलिस ने अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी.
सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई. लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक शोरूम और उसमें रखीं गाड़ियां जलकर राख हो गईं. शोरूम संचालक के अनुसार शोरूम में 50 गाड़ियां थीं. इसके अलावा दो दिन पहले पांच लाख के स्पेयर पाटर्स भी आग में जल गए हैं. आग से 50 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.