आगरालीक्स…अब बरसाना में रोप—वे के जरिए जाएं राधारानी के दर्शन करने. ट्रायल हुआ सफल. जानें कब से मिलेगी सुविधा
राधारानी के धाम बरसाना में जल्द ही श्रद्धालुओं को रोप—वे की सुविधा मिलने जा रही है. इस परियोजना का पहला ट्रालय सफल हुआ है. ट्रायल के दौरान दो पेंडोला लगाए गए. इनको नीचे से ऊपर और ऊपर से नीचे के कई चक्कर लगवाए गए. यह सफल रहा है. अब लोड ट्रायल होगा जिसमें 300—300 किलो की रेत की बोरियां लादी जाएंगी. 15 दिन तक इसी प्रकार कई चरणों में ट्रायल किया जाएगा जिसके बाद यह सुविधा श्रद्धालुओं के लिए शुरू कर दी जाएगी. इस सुविधा के तहत बरसाना में राधारानी के दर्शन को आने वाले भक्तों को सीढ़ियों पर चढ़कर जाने की बजाय वैष्णो देवी व मंशा देवी की तर्ज पर रो—वे के जरिए पहुंचने की सुविधा मिल सकेगी.
2016 में शुरू हुई थी परियोजना, धीमी गति से चली चाल
ब्रज की महारानी राधारानी की नगरी बरसाना के ब्रह्माचल पर्वत स्थित लाडली जी मंदिर तक रोप वे की परियोजना 2016 में शुरू की गई थी. धरातल से 48 मीटर ऊंचाई पर स्थित राधारानी मंदिर पहुंचने के लिए भक्तों को सीढ़ियों की बजाय रोप—वे से जाना आसान होगा. मथुरा—वृंदावन विकास प्राधिकरण के निर्देशन में राधारानी रोप—वे एजेंसी द्वारा दो टावर स्थापित किए गए हैं. एक स्टेशन नीचे जहां श्रद्धालु पेंडोला में बैठेंगे और दूसरा ऊपर राधारानी मंदिर के पास बनाया गया है. वहां श्रद्धालु पेंडोला से उतरकर मंदिर की ओर जाएंगे.
चार मिनट में पहुंच जाएंगे धाम
रोप—वे पर चलने के लिए इंडोनेशिया से 12 पेंडोला लाए गए थे. इनमें छह एक समय में दोनों स्टेशनों के बीच चलेंगे, जबकि तीन—तीन दोनों स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को उतारने और चढ़ाने में प्रयोग होंगे. एक पेंडोला में एक बार में छह श्रद्धाुल सफर कर सकेंगे. महज चार मिनट में वह राधारानी मंदिर तक पहुंच जाएंगे.