पटनालीक्स… बिहार में एक महीने में तीसरा निर्माणाधीन पुल गिरा। अब मोतिहारी में पुल गिरने की घटना हुई।
चालीस फीट का फुल बनाने का काम चल रहा
बिहार के अररिया और सिवान के बाद मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया। घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क में लगभग 40 फीट पुल बनने का काम चल रहा है।
पुल पर ढलाई का काम किए जाने के बाद घटना
बताया जा रहा है कि पुल का ढलाई शनिवार को हुआ था, जो आज तड़के अचानक भरभरा कर गिर गया पुल लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहा है।