आगरालीक्स…बांग्लादेशी खिलाड़ी ने विराट को आंख दिखाई। कोहली ने किया अनदेखा। गेंद गुम हुई तो बच्चों की तरह तलाशा…
नेपाली के कप्तान से भी तंजीम ने ली थी अटकलड़ाई
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तंजीम हसन की बदतमीजी की हरकतें थम नहीं रही हैं, पहले नेपाल के कप्तान से विवाद में फंसे अब विराट को आउट करने के बाद उनके चेहरे के आगे जाकर आंखें तरेंरी और चीखकर जश्न मनाया।
कुलदीप ने लिया बदला, पवेलियन का रास्ता दिखाया
कोहली ने समझदारी से काम लेते हुए तंजीम की हरकत को नजरदांज कर दिया। हालांकि बाद में कुलदीप यादव ने तंजीद हसन को आउट करने के बाद उन्हें उंगली से पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। तंजीम की हरकत पर कोहली के फैंस में आक्रोश है।
गली क्रिकेट की तरह विराट ने गेंद को तलाशा
दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो एक बाउंड्री के पार चली गई तो कोहली गेंद को ढूंढने के लिए एक बड़ी मेज जैसी चीज के नीचे बच्चों की तरह घुस गए और उसे ढूंढकर निकाल लाए, इसको भी काफी सराहा जा रहा है।