लखनऊलीक्स…बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनन्द को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया। बसपा यूपी में उपचुनाव बी लड़ेगी।
आकाश आनन्द ने मायावती के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद राष्ट्रीय स्तर की बैठक की, जिसमें भतीजे आकाश आनन्द भी मौजूद थे। उन्होंने बुआ मायावती के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने आकाश को पीठ थपथपाई। इसके बाद एक बार फिर आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया कर नेशनल कोआर्डिनेटर का पद सौंप दिया।
लोकसभा चुनावों के बीच पद से हटा दिया था
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनावों के दौरान बसपा प्रमुख मायावती ने आकाश आनन्द को अपरिपक्व बताते हुए नेशनल कोआर्डिनेटर के पद से हटा दिया था।