आगरालीक्स…भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी-20 मैच आज। भारत की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान जीता
अभिषेक, रियान और ध्रुव को मिला है मौका
भारत और जिम्बाब्वे के बीच कल खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा था। भारत की ओर से इस मैच में आईपीएल के हीरो अभिषेक शर्मा, रियान पराग और आगरा के ध्रुव जुरैल को मौका मिला था। लेकिन वह इस मैच में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। भारतीय टीम को 13 रन से हार का सामना करना पड़ा।
हर्षित राणा को टीम में किया जा सकता है शामिल
अब भारतीय टीम दूसरे मैच में जीत के साथ अपनी लय को कायम करना चाहेगी। भारतीय टीम में गेंदबाजी को धार देने के लिए हर्षित राणा को शामिल किया जा सकता है।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान ने भारत को हराया
दूसरी ओर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के कल खेले गए 8वें मुकाबला इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच बर्मिंघम में खेला गया। यहां पाकिस्तान की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 68 रन से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 244 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।