नईदिल्लीलीक्स …देश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट यूजी 2024 की परीक्षा दोबारा होगी या नहीं, सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है। ( NEET UG 2024 : Hearing in SC Today )
मेडिकल में प्रवेश के लिए आयोजित नीट यूजी 2024 का परिणाम घोषित होने के साथ ही गड़बड़ी के आरोप लगने लगे थे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में नीट में गड़बड़ी की जांच और परीक्षा रद करने के लिए याचिका दायर की गई। केंद्र ने गड़बड़ी से इन्कार कर दिया था।
नीट यूजी पर आज आ सकता है फैसला
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई को उन याचिकाओं पर सुनवाई 18 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी थी, जिनमें परीक्षा रद करने, दोबारा परीक्षा देने और नीट यूजी 2024 के संचालन में कदाचार की जांच की मांग करने वाली याचिकाएं केंद्र के जवाब के रूप में शामिल थी। ऐसे में आज आज नीट यूजी के मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर सभी की नजर टिकी हुई हैं।