आगरालीक्स…आगरा के गुदड़ी मंसूर खां जैन मंदिर में संपन्न हुआ सोलह दिवसीय श्री शांतिनाथ महामंडल विधान…
आचार्यश्री सौरभसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं गुदड़ी मंसूर खां मन्दिर कमेटी के तत्वावधान में सोलह दिवसीय श्री शांतिनाथ महामण्डल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया। आगरा के गुदड़ी मंसूर खां स्थित सेट बिहारी लाल जी धर्मशाला के श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में 6 जुलाई से आयोजित हो रहे सोलह दिवसीय विधान का समापन 22 जुलाई को बड़े ही भक्तिभाव के साथ हुआ। विधान के अंतिम दिन 16 दिन के 16 परिवारों के इन्द्र-इन्द्राणियों ने विधानाचार्य श्री रविन्द्र जैन शास्त्री एवं सहविधानाचार्य सौरभ जैन शास्त्री के कुशल निर्देशन में मंत्रोच्चार के साथ जिनेन्द्र प्रभु के समक्ष मंडल पर 120 अर्घ्य एवं श्रीफल अर्पित कर विधान की मांगलिक क्रियाएं सम्पन्न कीं।
विधान में मौजूद सभी भक्तों ने हाथों में चंबर लेकर संगीतमय मधुर भजनों पर प्रभु के प्रति भक्ति नृत्य किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखाई दिए। इसके बाद सभी भक्तों ने विश्व शांति के लिए महायज्ञ में आहुतियां देते हुए विश्व शांति की कामना कर विधान का समापन किया।विधान को सफल बनाने में गुदड़ी मंसूर खां सकल जैन समाज का विशेष सहयोग रहा|इस अवसर पर,वीरेंद्र जैन,नरेश जैन,राकेश जैन पार्षद,सुभाष जैन मंदिर व्यवस्थापक,बंटू जैन प्रमोद जैन,रविंद्र जैन,अजय जैन धर्मेंद्र जैन,सुनील जैन,दिनेश बंटी जैन, आलोक जैन, सुशीला जैन,विजयलक्ष्मी जैन,अल्पना जैन,सुनीता जैन,पूनम जैन,शशि जैन, विजय जैन,कुसुम जैन कांता जैन, समस्त गुदड़ी मंसूर खां जैन समाज के लोग मौजूद रहे|