आगरालीक्स…आगरा में अतुल ग्रुप ने की डीलर मीट. आगरा के सभी डीलर्स हुए शामिल. प्रोत्साहन स्कीम और प्लंबर ऐप किया जारी…
आगरा उत्तर प्रदेश की जानी-मानी अग्रणीय कंपनी अतुल ग्रुप का इंडस्ट्रीज जो की पीवीसी सीपीबीसी पाइप फिटिंग्स एवं वॉटर टैंक का उत्पादन करती है, ने आगरा के अपने अधिकृत वितरण अशोक सेल्स एजेंसी बेलनगंज एवं गुप्ता हार्डवेयर एंड सेनेटरी राजपुर चुंगी के साथ होटल रॉयल सरोवर पोर्टिको में डीलर मीट का आयोजन किया. इसमें आगरा जिले के सभी डीलर्स शामिल हुए इस डीलर मीट में कंपनी के महाप्रबंधक सुनील भटनागर ने कंपनी के उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया.
इसके अतिरिक्त पीवीसी पाइप फिटिंग्स अतुल प्रो वॉटर टैंक जो 10 साल की गारंटी के साथ आता है. इसके बारे में तकनीकी जानकारी कंपनी के इंजीनियर मनोज रावत एवं दिनेश पाठक द्वारा दी गई कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट कांत खत्री ने वितरकों के लिए वार्षिक प्रोत्साहन स्कीम एवं प्लंबर ऐप जारी किया अशोक सेल्स एजेंसी के मनोज जी रजत जी एवं गुप्ता हार्डवेयर एंड सेनेटरी के पवन, सचिन ने डीलर्स के लिए आकर्षक सपॉट बुकिंग स्कीम भी घोषित की. अतुल ग्रुप के सीईओ निकुंज मित्तल जी ने अपने एवं वितरकों को और समस्त विक्रेताओं का आभार अभिनंदन किया.