आगरालीक्स…महाराष्ट्र के पति—पत्नी जन्माष्टमी पर मथुरा आए, पति को आया अटैक, आगरा के एसएन में हुई मौत…हेल्प आगरा ने कराया दाह संस्कार, पत्नी को मिला आश्रय
महाराष्ट्र के रहने वाले 78 वर्षीय रामगोपाल भट्टाचार्य अपनी पत्नी के साथ जन्माष्टमी पर मथुरा दर्शन को आए थे. लेकिन मथुरा में रामगोपाल को हार्ट अटैक पड़ गया. किसी तरह इनको किसी ने आगरा के एसएन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। यहां 28 अगस्त की शाम रामगोपाल का निधन हो गया।
इसकी जानकारी होने पर हेल्प आगरा के महासचिव गौतम सेठ ने उनकी पत्नी सुजाता भट्टाचार्य की रजामंदी से विद्युत शवदाह गृह में संस्था के माध्यम से उनका दाह संस्कार आगरा में ही कराया और पत्नी को रात में गधापाडा स्थित महिला आश्रय स्थल पर ठहरने की व्यवस्था कराई। आज उनके परिजन द्वारा महाराष्ट्र से दीन दुखिया सेवा संस्थान” के महाराज से हेल्प आगरा की बात कराने पर हेल्प एम्बुलेंस से उनको “दीन दुखिया सेवा संस्थान, वृन्दावन आश्रम में पहुंचा दिया गया है.