आगरालीक्स…अच्छी खबर. इस स्टेशन से मां वैष्णोदेवी कटरा के लिए सीधी मिलेगी ट्रेन. 5 सितंबर से हो रही शुरू. जानिए ट्रेन की टाइमिंग
आगरावासियों के लिए अच्छी खबर हैं. आगरा कैंट के बाद अब टूंडला स्टेशन से भी लोग सीधे कटरा वैष्णो देवी के लिए ट्रेन में सफर कर सकते हैं. यहां से सीधे ट्रेन वैष्णो देवी कटरा के लिए मिलेगी. इससे आगरा सहित फिरोजाबाद, एटा और आसपास के जलों के यात्रियों को लाभ मिलेगा.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी के अनुसार दिल्ली से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा तक चलने वाली ट्रेन संख्या 20433/20434 को सूबेदारगंज तक चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन सूबेदारगंज स्टेशन से हर दिन चलेगी और लगभग 22 घंटे में मां वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी.
टूंडला स्टेशन पर टाइमिंग
सूबेदारगंजस्टेशन से यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर चलेगी और शाम को 3 बजकर 58 मिनट पर टूंडला रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां से चार बजे ट्रेन रवानना होगी जो कि अगले दिन सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर कटरा पहुंच जाएगी. वापसी में यह ट्रेन 20434 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर चलेगी जो कि अगले दिन सुबह 7 बजकर 6 मिनट पर टूंडला स्टेशन पहुंचेगी.
ये होंगे कोच
ट्रेन में एसी प्रथम, एसी द्वितीय, एसी तृतीय कोच के साथ स्लीपर और सामान्य श्रेणी के भी कोच होंगे.