आगरालीक्स …Agra News : आगरा की डरावनी रात, करीब दो घंटे तक आसमान में कड़कती रही बिजली, डरे सहमे रहे लोग। अभी तक 16 प्रतिशत ज्यादा बारिश ( Agra News : Lighting strike in Agra with Heavy Rain)
आगरा में रात एक बजे के बाद मौसम बदल गया। बादलों की गड़गड़ाहट ने लोगों की नींद तोड़ दी। बिजली कड़कने लगी, इसके साथ ही बारिश शुरू हो गई। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में करीब दो घंटे तक बिजली कड़कड़ती रही। बिजली कड़कने की आवाज से लोग सहम गए, आवाज के साथ ही आसमान में तेज रोशनी से लोगों को डरा दिया।
2 घंटे तक कड़कड़ती रही बिजली
आगरा में मंगलवार रात को करीब दो घंटे तक बिजली कड़कती रही, इसके साथ ही बारिश हुई। लोगों को ऐसा लगा कि बिजली उनके घर पर ही ना गिर जाए। लोगों ने अपने घर के इलेक्ट्रिक उपकरण भी बंद कर दिए गए। अक्सर कुछ देर में बादलों की गड़गड़ाहट बंद हो जाती है लेकिन मंगलवार रात को बादलों की गरज चमक बहुत देर तक जारी रही।
आगरा में 16 प्रतिशत ज्यादा बारिश
इस बार आगरा में बारिश भी ज्यादा हुई है। आगरा में 449.4 एमएम मानसून में बारिश होनी चाहिए। इस बार 16 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है, अभी तक 519.2 एमएम बारिश हो चुकी है।