आगरालीक्स…पुलिस ने पकड़ी 31 लाख की शराब, फिल्म पुष्पा की तरह ट्रक में छुपाकर ले जा रहे थे दो तस्कर. ट्रक में 255 पेटी के अंदर थीं 1008 बोतल, 2304 अद्धे और 3600 पव्वे….
फिरोजाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. फिल्म पुष्पा की तरह ट्रक में छुपाकर ले जाए जा रही अवैध् शराब को पुलिस ने बरामद किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत 31 लाख बताई गई है. ट्रक के अंदर से 255 पेटी शराब बरामद की गई है. इनमें 1008 बोतल, 2304 अद्धे और 3600 पव्वे हैं. पुलिस ने दो तस्कर को भी अरेस्ट किया है.
पकड़े गए तस्करों के नाम राशिद उर्फ ढप्पा और जुबैर हैं. ये दोनों हरियाणा के नूह स्थित फिरोजापुर झिरका के रहने वाले हैं. ये दोनों शराब को ट्रक में छुपाकर बिहार ले जाते थे जहां इसकी बिक्री अच्छे दामों में हो जाती थी.