Sunday , 22 December 2024
Home मनोरंजन Agra actor Sparsh Srivastava’s film ‘Laapataa Ladies’ nominated for Oscar
मनोरंजन

Agra actor Sparsh Srivastava’s film ‘Laapataa Ladies’ nominated for Oscar

आगरालीक्स…आगरा के अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ आस्कर के लिए नॉमिनेट. आमिर खान को समझा था साइबर ठग, फिर ऐसे मिली ये फिल्म, दिलचस्प है इस कॉल की कहानी.

मात्र 11 साल की उम्र में रियलिटी डांस शो चक धूम धूम से धूम मचाने वाले आगरा के अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव ने अपने अभिनय का ऐसा लोहा मनवाया है कि अब उनकी फिल्म लापता लेडीज आस्कर के लिए नॉमिनेट की गई है. स्पर्श के अभिनय ने आगरा का मान बढ़ाया है. आमिर खान व किरण राव निर्देशित फिल्म लापता लेडीज को आस्क्र में भारत की ओवर से दावेदारी पर उनकी तारीफ हो रही है.

आमिर खान को समझा था साइबर ठग
लापता लेडीज में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले स्पर्श ने इस फिल्म के पीछे की एक दिलचस्प कहानी सुनाई है. दरअसल चार साल पहले स्पर्श के पास एक व्हाट्सअप मैसेज आया था कि मैं आमिर खान हूं, मुझे कॉल करो. स्पर्श ने इस कॉल को साइबर क्राइम समझा लेकिन पहले आमिर खान को साइबर ठग समझा. इस पर स्पर्श ने मैसेज किया कि मैं नहीं मानता, अगर तुम होत ो वायस नोट भेजो. इस पर वासपस मैसेज आया कि मैं कॉल् करता हूं.

आमिर खान ने किया वीडियो कॉल
इसके बाद आमिर खान ने वीडियो कॉल किया. कॉल रिसीव करते ही आमिर खान बात करने लगे. इस पर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. आमिर ने कहा कि तुम्हारी एक्टिंग शानदार है. एक फिल्म में काम कराना है इसलिए कॉल किया है. इसके बाद उन्हें लीड रोल करने का मौका मिला. दो महीने बाद किरण राव ने घर बुलाकर पूरी कहानी को समझाया.

राजाखेड़ा में पैतृक निवास
आगरा से सटे राजाखेड़ा राजस्थान में स्पर्श श्रीवासतव का वर्ष 1999 में हुआ. उन्होंने दसवीं तक की शिक्षा एयरफोर्स स्कूल में पाई. 11 व 12वीं की शिक्षा अवधपुरी स्थित स्कूल से प्राप्त की. स्पर्श ने अपने करियर की शुरुआत डांसर के तौर पर की और 2010 में डांस रियलिटी शो चक धूम धूम में प्रतिभाग किया और विजेता रहे. इसके अलावा स्पर्श ने बालिका वधू सीरियल में कुंदन की भूमिका निभाई और कई शो भी किए. इसके आलवा स्पर्श ने साइबर अपराध आधारित सीरीज जामताड़ा—सबका नंबर आएगा के​ लिए चुना. साथ ही एमाजोन पर आई ऐ वतन, ऐ वतन में सारा अली खान के साथ काम किया. ओटीटी पर नटखट, कॉलर बम आदि में अभिनय किया.

Related Articles

मनोरंजन

Agra News: Agra’s Ambika Kohli’s musical video ‘Nazaron Se Dhakha’ is making waves…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की अंबिका कोहली का म्यूजिकल वीडियो ‘नजरों से धाेखा’ मचा रहा...

आगराटॉप न्यूज़मनोरंजन

Silence-2, People in Agra told a simple story, Brand Vajpayee’s measured performance, you also watch and tell…#agra

आगरालीक्स…साइलेंस—2, आगरा में लोग बोले सामान्य सी कहानी, ब्रेंड वाजपेई का नपा—तुला...

मनोरंजन

Teaser of ‘Pushpa 2: The Rule’ broke records, got 18 million views in just a few hours

आगरालीक्स…‘पुष्पा 2: द रूल’ के टीज़र ने तोड़े रिकॉर्ड, कुछ ही घंटों...

आगराटॉप न्यूज़मनोरंजन

Agra News: Jamal Kudu song will make a thrill on New Year, Abrar’s entry will be at all party places including roof top’s, hotel’s and restaurant’s !

आगरालीक्स…इंटरनेट पर तबाही मचाने वाला ‘जमाल कुडू’ आगरा में भी हर कहीं...