आगरालीक्स…आगरा में ग्वालियर हाइवे की खतरनाक कंडीशन..हाइवे, जिस पर गुजरने का टोल टैक्स लिया जाता है..क्षतिग्रस्त रोड, गड्ढों पर भरा पानी, हर रोज पलट रहे वाहन…वीडियो देखें
ये आगरा का ग्वालियर हाइवे है. नेशनल हाइवे, जिस पर गुजरने के लिए वाहनों को टोल टैक्स देना होता है, लेकिन आगरा में रोहता के पास इस हाइवे की हालत इतनी ज्यादा खतरनाक हो गई है कि पिछले 15 दिन से हर रोज यहां वाहन पलट रहे हैं. सड़क पर गहरे—गहरे गड्ढे, क्षतिग्रस्त रोड, गिट्टियां और इन गड्ढों में भरा पानी, इसके खतरनाक होने का पूरी गवाही दे रहे हैं. हाल ये है कि वाहन चालकों को यहां बड़ी मुश्किल से निकलना पड़ रहा है. जरा सा डिस्बैलेंस होने पर वाहन पलट जाता है.
कल शाम को भी यहां एक लोडिंग वाहन पलट गया. गनीमत रही कि अन्य वाहनों की चपेट में नहीं आया. पास से ही ट्रक भी उल्टा सीधा होकर चल रहा था. हर समय यह खतरनक स्थिति बनी रहती हे.
जिम्मेदारों को नहीं इसकी सुध
नेशनल हाइवे की इस कंडीशन को लेकर जिम्मेदारों की जवाबदेही है लेकिन कोई भी जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. ये कंडीशन कोई आज या कल की नहीं बनी है. यहां हर समय यही स्थिति रहती है. इसके कारण दोपहिया वाहन चालक एक तरफ का रास्ता तो पूरी तरह से बंद कर देते हैं और रॉन्ग साइड होकर गुजरते हैं. इसके कारण यहां जाम की भी स्थिति बनी रहती हे.
शिकायतों पर शिकायतें लेकिन सुनवाई नहीं
इस रोड की कंडीशन को लेकर क्षेत्रीय निवासी और दुकानदारों द्वारा लगातार शिकायतें की जाती रहीं है लेकिन सुनवाई नहीं हुई है. लोग ट्वीटर के माध्यम से भी इसकी शिकायत सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से कर रहे हैं.