आगरालीक्स…आगरा का इकलौता मार्केट, जो करवाचौथ शॉपिंग के लिए है फेमस. श्रृंगार का सारा सामान यहां मिलता है. सस्ता भी और अच्छा भी…महिलाओं का है फेवरेट
करवाचौथ सुहागिनों का त्योहार है. इस त्योहार को साज श्रृंगार का पर्व भी माना जाता है. यूं तो आगरा की सभी मार्केट्स में इस समय करवाचौथ की शॉपिंग के लिए भीड़ लगी हुई है, लेकिन आगरा का एक मार्केट ऐसा है जो कि खास साज—श्रृंगार के सामान के लिए जाना जाता है. खासकर करवाचौथ के लिए यहां कॉस्मेटिक और आर्टिफिशियल ज्वैलरी का बेहतरीन स्टॉक मिलता है. यह मार्केट आगरा के सबसे पुराने मार्केट्स में भी शामिल है और आज भी करवाचौथ जैसे त्योहारों पर यहां खरीदारों की भीड़ सबसे अधिक देखी जाती है. ये मार्केट है आगरा के पुराना शहर स्थित लुहार गली.
इस समय सबसे अधिक भीड़ यही
आगरा की लुहार गली थोक और रिटेल दोनों के लिए ही जानी जाती है. यहां लोगों को कम से कम दामों में अच्छी से अच्छी वैरायटी तक मिल जाती है. इसके अलावा यहां रेंज भी कई प्रकार की हैं. यही कारण है कि करवाचौथ, रक्षाबंधन जैसे त्योहारों की खरीदारी के लिए सबसे उपयुक्त यही मार्केट होती है.
थोक के सामानों की सबसे अधिक बिक्री भी यहीं से
यही नहीं आगरा कई कई क्षेत्रों, कॉलोनियों, मोहल्लों में कॉस्मेटिक दुकानें चलाने वाले दुकानदार भी लुहार गली से थोक में साज श्रृंगार का सामान लेकर जाते हैं. यहां का सामान आगरा शहर के अलावा आगरा देहात व आसपास के जिलों में भी थोक में खरीदा जाता है.