आगरालीक्स …Agra News : आगरा में रात में प्रदूषण से लोगों की सांस फूल रही है लेकिन दिन में धूप निकलने पर क्या है एक्यूआई, अपने क्षेत्र का देखें। ( Agra News : AQI 50 in Sanjay Place today #Agra)
आगरा में मंगलवार सुबह 10 बजे सबसे अच्छी हवा संजय प्लेस की रही, यहां का एक्यूआई 50 रिकॉर्ड किया गया। जबकि रात के समय सबसे ज्यादा प्रदूषण संजय प्लेस में होता है और एक्यूआई 300 तक पहुंच जाता है।
एक्यूआई 29 अक्टूबर सुबह 10 बजे
सेक्टर तीन बी आवास विकास कॉलोनी 78
शास्त्रीपुरम 74
रोहता 64
मनोहरपुर दयालबाग 58
शाहजहां गार्डन 58
संजय प्लेस 50