आगरालीक्स…आगरा के पॉश इलाके नेहरू नगर में कार सवार महिला के हाथ से बैग छीन ले गया एक्टिवा सवार युवक. बैग में थी इतनी रकम….पुलिस कर रही लुटेरे की तलाश
आगरा के नेहरू नगर में सरेशाम एक्टिवा सवार युवक एक महिला के हाथ से बैग छीनकर भाग गया. महिला अपने पति के साथ कार में बैठने ही जा रही थी कि तभी काली रंग की एक्टिवा पर आए युवक ने झपट्टा मारकर उसके हाथ से बैग छीन लिया और रफूचक्कर हो गया. बैग में 80 हजार रुपये कैश और एटीएम कार्ड आदि थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश कर रही है.
बेटे को छोड़ने आए थे दंपत्ति
टूंडला फिरोजाबाद में देवेंद्र कुमार रहते हैं. सोमवार शाम को करीब साढ़े पाचं बजे वह अपने बेटे आदित्य को कैंट रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए कार से आए थे. बेटे को छोड़ने के बाद वह एमजी रोड नेहरू नगर स्थित भगत हलवाई के यहां नाश्ता करने के लिए रुके. नाश्ता करने के बाद पति—पत्नी कार में बैठ ही रहे थे कि तभी काली एक्टिवा पर आएएक युवक ने झपट्टा मारकर महिला के हाथ से बैग छीन लिया और भाग गया. महिला ने शोर मचाया और कुछ दूर तक लुटेरे का पीछा भी किया लेकिन वह नौ दो ग्यारह हो गया.
पुलिस कर रही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच
महिला के बैग में 80 हजार रुपये कैश और एटीएम आदि थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं. इसके आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है.