आगरालीक्स… आगरा की महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के लिए क्रिकेट के बादशाह सचिन तेंदुलकर का टवीट ट्रोल कर रहा है, उन्होंने दीप्ति शर्मा के सडक से क्रिकेट की बुलंदियों पर पहुंचने के लिए उनके भाई सुमित शर्मा की सपोर्ट का जिक्र किया है। भाई के सपोर्ट से ही दीप्ति शर्मा इस मुकाम तक पहुंच सकी हैं। दीप्ति के भाई सुमित शर्मा का कहना है कि सचिन तेंदुलकर जैसे महान क्रिकेटर का ट्वीट उनके और उनकी बहन के लिए खास तोहफा है। मेरी बहन की मेहनत के कारण मेरा जिक्र क्रिकेट के भगवान ने किया यह बहुत खुशी की बात है।
वनडे क्रिकेट में दीप्ति शर्मा और पूनम राउत के साथ मिलकर 325 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। गौरतलब है कि टीम इंडिया में खेल रहीं दीप्ति शर्मा आगरा की रहने वाली हैं। यहां उन्होंने अपने भाई के साथ एकलव्य स्टेडियम में ही क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया है।
#DeeptiSharma’s journey on the road to cricket greatness began early. Her brother’s support helped her achieve her goals #WomenInBlue #WWC17