आगरालीक्स…आगरा के बारातियों को टूंडला में घरातियों ने दौड़ा—दौड़ाकर पीटा. कार में से खींचकर निकाला और फिर पीटा…पुलिस तक पहुंचा शादी में विवाद का मामला
फिरोजाबाद के टूंडला में आगरा से बारात में गए बारातियों की खातिरदारी की जगह जमकर पिटाई की गई है. दुल्हन पक्ष के लोगों ने किसी बात पर नाराज होकर बारातियों को बुरी तरह से पीटा. कार में से खींचकर उन्हें निकाला और पीटा डाला. बारातियों की ओर से लड़की पक्ष के खिलाफ थाने में तरहर दी गई है. पुलिस जांच कर रही है.
ये है मामला
आगरा के थाना डौकी के गांव सुल्तानपुर से एक बारात टूंडला के पचोखरा गांव में रविवार को गई थी. धूमधाम से बारात चढ़ी. नाचते गाते बाराती दुल्हन पक्ष के यहां पहुंचे. यहां जयमाला का कार्यक्रम रात को करीब 12 बजे हुआ, लेकिन इसी दौरान किसी बात को लेकर बारातियों और घरातियों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि बारातियों की किसी बात को लेकर कन्या पक्ष बुरी तरह से भड़क गया और उन्होंने बारातियों को दौड़ा लिया और जमकर पीटा.
इस बीच कुछ बारातियों ने ओमिनी कार में बैठकर भागने की कोशिश भी की लेकिन गुस्साए कन्या पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और गाड़ी के शीशे को तोड़ते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया और बारातियों के साथ हाथापाई कर दी. इस मामले में बारातियों की ओर से जितेंद्र सिंह, प्रेम सिंह ने दुल्हन पक्ष के लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. थानाध्यक्ष का कहना है कि सूचना पर दो बार पुलिस गांव गई थी, बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया.