आगरालीक्स…आगरा में नारायणा ई टैक्नो स्कूल की दोनों यूनिटों में सत्र 2025—26 के लिए एडमिशन ओपन. सीबीएसई शिक्षा के साथ जेईई मेन्स, आईआईटी और नीट की भी चलती हैं कक्षाएं.
एशिया के बडे शैक्षिक समूहों में से एक नारायणा ई टैक्नो स्कूल अब ताजनगरी में स्थापित हो चुका है। नारायणा ई टैक्नो स्कूल की शाखाएं पूरे भारत में फैली हुई है। आज नारायणा 23 भारतीय राज्यों में 800 से अधिक स्कूल, कालेजो, कोचिंग सेटरो को स्थापित करके अपनी सफलता की कहानी गढ रहा है। यहां छात्र/छात्राओं को सी०बी०एस०ई० की शिक्षा के साथ साथ JEE Mains, IIT, NEET आदि की कक्षाओ को संचालित करता है। जहाँ छात्र आपनी बारहवी की शिक्षा ग्रहण करने के बाद अपना कैरियर सुगमता से प्राप्त करता है। उसे देश में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए अलग से कोचिंग लेने की आवश्यकता नही होती है। वह अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेता है।
आगरा में दो यूनिट, एडमिशन ओपन
इसकी प्रथम यूनिट शास्त्रीपुरम् पुनित विहार के सामने स्थित है तथा दुसरी यूनिट ताज नगरी आगरा में स्थित है। दोनों ही यूनिटों में सत्र 2025—26 के लिए एडमिशन शुरू हो गए हैं.