आगरालीक्स…महाकुंभ में ठहरने के लिए होटल, गेस्ट हाउस, कॉटेजेज की बुकिंग कर रहे हैं तो इस बात का रखें ध्यान. पुलिस ने रजिस्टर्ड होटल्स, गेस्ट हाउस ओर कॉटेजेज की सूची की जारी
महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने में महज कुछ ही दिन शेष है. प्रयागराज में 12 साल बाद लग रहे आस्था के इस महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी को है. आगरा सहित देशभर से लोग महाकुंभ में जा रहे हैं. इसके लिए वो गेस्ट हाउस, होटल्स के साथ कॉटेजेज भी आनलाइन पहले से बुक कर रहे हें. इनकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है लेकिन बुकिंग करने से पहले आपको यह ध्यान रखना हे कि आप जिस होटल, गेस्ट हाउस या कॉटेज की बुकिंग कर रहे हं वह पंजीकृत वेबसाइट पर है या नहीं. पंजीकृत वेबसाइट पर जाकर ही बुकिंग करें नहीं तो आप साइबर ठगों का शिकार बन जाएंगे.
महाकुंभ में साइबर ठग बहुत ही एक्टिव हो गए हैं. ये लोग होटल बुकिंग के नाम पर लोगों के पैसे लूटने की फिराक में बैठे हुए हैं. आपकी एक गलती आपको कंगाल कर सकती है. इसलिए इससे बचने के लिए यूपी पुलिस ने प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के अधिकृत होटल्स, गेस्ट हाउस ओर कोटेजेज की सूची शेयर की है जिससे बुकिंग करने का लिंक भी शेयर किया गया है. साथ ही आप उन सभी होटल्स, गेस्ट हाउस और कॉटेजेज की लिस्ट को डाउनलोड कर देख सकते हैं.
पुलिस ने ठहरने वाले स्थानों की लिस्ट @Cyberdost के नाम के एकाउंट से शेयर की है. पोस्ट को शेयर करते हुए पुलिस ने कैप्शन भी लिखा है.