आगरालीक्स…आगरा के समीर नेत्रालय में 250 मरीजों की आंखें देखी गईं और 37 मरीजों का हुआ मोतियाबिंद का आपरेशन. निशुल्क आपरेशन, दवा और चश्मा वितरण का मरीजों को मिला लाभ
जब तक आंख है, तब तक रोशन जहान है। धन तो सभी के पास होता है लेकिन उसे समाज की सेवा में लगाने की सोच बहुत कम लोगों में होती है। लॉयंस क्लब आगरा महानतम इसी सोच को लगातार विस्तार दे रहा है। यह कहना था लॉयंस क्लब के पूर्व अंतरर्राष्ट्रीय डायरेक्टर जितेंद्र चौहान का। रविवार को जवाहर नगर स्थित समीर नेत्रालय पर लॉयंस क्लब आगरा महानतम ने बीएन वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर लगाया। मुख्य अतिथि लॉयंस क्लब के पूर्व अंतरर्राष्ट्रीय डायरेक्टर जितेंद्र चौहान, विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ स्वाति माथुर ने दीप प्रज्वलन के साथ शिविर का शुभारंभ किया।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ स्वाति माथुर ने कहा कि लॉयंस क्लब विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से समाज सेवा के कार्य में संलग्न है। अध्यक्ष डॉ आरसी अग्रवाल और सचिव दिलीप गर्ग ने बताया कि क्लब द्वारा करीब 15 वर्षाें से हर वर्ष नेत्र चिकित्सा एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर लगाया जाता रहा है। कोषाध्यक्ष संजय गोयल एवं कार्यक्रम प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 250 से अधिक मरीजों के निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं 37 मोतियाबिंद के आपरेशन, औषधि एवं चश्मा वितरण किये गए।
डॉ समीर प्रकाश ने कहा कि नेत्र शरीर का सबसे बड़ा बहुमूल्य अंग है, आंखाें की सेवा और सुरक्षा करना हर व्यक्ति का दायित्व है। इसलिए नेत्रदान को सबसे बड़ा दान बताया गया है। शिविर से मरीजों को खाद्य सामग्री भी देकर भेजा गया। सभी ऑपरेशन फेको विधि से हुए। उन्होंने कहा कि अब प्रतिदिन ये सेवा कार्य जारी रहेगा। रोजाना दो जरूरतमंद मरीजों के निः शुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। डॉक्टर समीर प्रकाश ने बी एन ग्रुप के चेयरमैन अजय अग्रवाल के प्रति आभार प्रकट किया कि उन्होंने फाउंडेशन के माध्यम से 102 मोतियाबिंद ऑपरेशन स्पान्सर किए।
चेयरमैन अजय अग्रवाल ने कहा कि समाज के कारण ही कोई भी व्यक्ति सफलता प्राप्त करता है। इसलिए समाज को परमार्थ के कार्य कर ऋण चुकाना चाहिए। बी एन वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर मानस रघुवंशी ने बताया कि संस्था लगातार सेवा कार्य में सहयोग के कार्य कर रही है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सीए संजय अग्रवाल, शशिकांत जैन, भुवेश अग्रवाल, नवीन गर्ग, नरेश चुग, डॉ तरुण सिंघल आदि उपस्थित रहे।