आगरालीक्स..अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने लिया संन्यास. किन्नर अखाड़े में बनेंगी महामंडलेश्वर. अभिनेत्री का नया नाम जानें…
महाकुंभ के दौरान अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने संन्यास ले लिया है. किन्नर अखाड़े की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार प्रसिद्ध अभिनेत्री ममता कुलकर्णी शुक्रवार को किन्नर अखाड़ा में महामंडलेश्वर बनेंगी. संगम पर पिंडदान के बाद उनका पट्टाभिषेक किन्नर अखाड़े में शाम को किया जाएगा. उनका नाम अब श्री यामिनी ममता नंद गिरि होगा.
ममता गृहस्थ जीवन से संन्यास लेकर अब संतों का जीवन व्यतीत करेंगी. शुक्रवार को ममता भगवा वस्त्र धारण कर महाकुंभ के सेक्टर नंबर 16 में स्थित किन्नर अखाड़े के शिविर में पहुंची. ममता कुलकर्णी के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.