आगरालीक्स…इंस्टाग्राम की ‘क्यूट गर्ल’ ने युवती से ठग लिए 1.65 लाख रुपये. अब फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांगे जा रहे पांच लाख रुपये…
आगरा में सोशल मीडिया के जरिए ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. बाह में रहने वाली एक युवती ब्लैकमेलर की जाल में फंस गई है. उसने इंस्टाग्राम पर ‘क्यूट गर्ल’ नाम की आईडी से आई फ्रेंड रिक्वेस्ट असेप्ट की. इस आईडी को हैंडल करने वाला एक युवक निकला जिसने फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर युवती से 1.65 लाख रुपये ठग लिए हैं और अब पांच लाख रुपये की डिमांड की जा रही है. परेशान युवती ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जांच कर रही है.
ऐसे ब्लैकमेलर के जाल में फंसी युवती
पिनाहट की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को बताया कि अप्रैल 2024 में इंस्टाग्राम पर बनी ‘क्यूट गर्ल’ आईडी से उसके पास फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. उसने उसे असेप्ट कर लिया और बातचीत होने लगी. युवती ने अपने कुछ फोटो भी भेज दिए. चार महीने बाद युवती को पता चला कि ‘क्यूट गर्ल’ नाम की आईडी चलाने वाला एक युवक सत्यम है जो कि देवगढ़ गांव का रहने वाला है. इस पर उसने बातचीत बंद कर दी तो आरोपी युवक ने फोटो एडिट कर धमकी दी और कहा कि बातचीत बंद की तो फोटो वायरल कर देगा. उसने ब्लैकमेल कर युवती से 60 हजार रुपये एकाउंट में भी डलवा लिए.
लेकिन आरोपी ने फोटो डिलीट नहीं किए और 20 नवंबर को 1.05 लाख रुपये सत्यम, उसके जीजा विवेक धाकरे और गांव के ही एक बंटू चौहान को दिए. कुछ दिन बाद फिर से फोटो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की. परेशान युवती ने यह बात परिजनों को बताई. सत्यम पर आरोप है कि उसने ब्लैकमेल करके कहा है कि पांच लाख ुरपये दे दो या फिर युवती से शादी करा दो, वरना घर से उठा ले जाउंगा और फोटो भी वायरल कर दूंगा. युवती और उसके परिवार ने पिनाहट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जांच कर रही है.