आगरालीक्स…महाकुंभ भगदड़ में मृतकों के परिजनों को 25—25 लाख के मुआवजे का ऐलान. वीडियो में भावुक होकर बोले योगी—घटना से बहुत दुखी. भगदड़ की जांच न्यायिक आयोग
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर देर रात एक से दो बजे के बीच हुई भगदड़ में सरकार ने 30 लोगों के मरने की पुष्टि की है वहीं 90 से अधिक घायल बताए हैं. इनमें 25 लोगों की पहचान कर ली गई है. इस भगदड़ के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 25—25 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भावुक दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि 30 के आसपास मौते हुई हैं. मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदना सभी मृतकों के परिजनों के साथ है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25—25 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की और न्यायिक जांच के आदेश भी दिए हैं. सीएम ने कहा कि घटना की न्यायिक जांच के लिए हमनें तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है जिसमें जस्टिस हर्ष कुमार, पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस डीके सिंह की अध्यक्षता में आयोग बनाया गया है.
भगदड़ में 30 की मौत, 25 की हुई पहचान
सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार रात एक से दो बजे के बीच हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई है, इनमें से 25 लोगों की शिनाख्त कर ली गई है. पांच लोगों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है.
अब स्थिति नियंत्रण में
महकुंभ मेले में भगदड़ के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान किया. अभी स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस भीड़ को व्यवस्थित करने की हर संभव कोशिश कर रही है. आम लोगों के लिए भी स्नान की कई घाटों पर व्यवस्थाएं की गई हैं. प्रशासन का अनुराध है कि आप जहां पर भी हैं वहीं स्नान का लाभ ले लीजिए. संगम नोज की तरफ न आएं.
अखिलेश यादव ने भी की अपील
सपा अध्यक्ष अखिलेश याद ने भी अपने एक्स एकाउंट पर लिखा हम उत्त्र प्रदेश की दयालु जनता व स्वयंसेवी संस्थाओं से आग्रह करते हैं कि वो अपने गांव बस्ती शहर में जाम में फंसे श्रद्धालुओं के लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें. सरकार को इस तरह के बड़े प्रबंधन के लिए स्वंय तैयार रहना चाहिए था लेकिन न तो सरकार अब ऐसा कर सकती है और न ही उनकी तरफ से ऐसा करने की कोई संभावना दिख रही है. ऐसे गंभीर हालातों में श्रद्धालुओं की सेवा करना भी महाकुंभ के पूण्य से कम नहीं है.