आगरालीक्स…आगरा पब्लिक स्कूल, अरतौनी में हुई फेयरवेल पार्टी. 12वीं के छात्रों के लिए हुए रंगारंग कार्यक्रम…देवेश बने मिस्टर एपीएस तो मिस एपीएस बनी दृष्टि
आगरा पब्लिक स्कूल, अरतौनी, आगरा में बुधवार को 12वीं कक्षा का फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आगरा पब्लिक स्कूल के सेक्रेटरी श्री अनिकेत शर्मा जी एवं वाइस चेयरमैन श्री अभिनव शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह वर्मा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के किये शुभकामनाएँ दी। दीप प्रज्वलन के बाद कक्षा ग्यारवी के छात्र – छात्राओं ने कक्षा 12वीं के छात्र – छात्राओं के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रिचा चौधरी ने किया।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2025/02/image-17-1024x768.png)
एकता वर्मा ने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कविता पढ़ी। कार्यक्रम में विशेष सहयोग अमित चौधरी, दिलीप चौहान, बबीता ओझा, शीला बहल, मोहित नंद शर्मा आदि का रहा। मिस्टर APS का ख़िताब देवेश पाराशर एवं मिस APS का ख़िताब दृष्टि गोयल ने जीता। मिस्टर APS रनरअप नकुल शर्मा तथा मिस APS रनरअप प्रियांशी धनगर रहीं। आलराउंडर आयुष गुप्ता बने तथा स्टार ऑफ़ द इवनिंग वामशी रही।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2025/02/image-18-1024x576.png)