आगरालीक्स…बांकेबिहारी मंदिर में मुंबई से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ सेवायत गोस्वामियों की हुई मारपीट. तीन श्रद्धालु हुए घायल. पुलिस कर रही जांच
वृंदावन के ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में आज मुंबई से आए श्रद्धालुओं और मंदिर के सेवायत गोस्वामियों के बीच मारपीट हो गई. इसमें दो महिला सहित तीन श्रद्धालु घायल हो गए. श्रद्धालुओं ने कोतवाली थाना पुलिस को तहरीर दी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है. पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी भी चेक कर रही है.
मुंबई से 17 श्रद्धालुओं का एक दल सोमवार सुबह वृंदावन के ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने लिए पहुंचा था. बताया जाता है कि इनमें से कुछ श्रद्धालु लक्ष्मी चौक से जगमोहन की सीढ़ियां चढने लगे. तभी सेवायत गोस्वामी और उनके नौकरों ने उनहें जगमोहन की ओर जाने से रोका. इसे लेकर सेवायत गोस्वामी और श्रद्धालुओं के बीच बहस होने लगी जो कि बाद में झगड़े में बदल गई. आरोप है कि मंदिर चौक में भीड़ के बीच ही श्रद्धालुओं और सेवायत गोस्वामियों के बीच मारपीट होने लगी. मारपीट में तीन श्रद्धालु घायल हो गए जिनके नाम घनश्याम गुप्ता, लख्मी और निर्मला हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला शांत कराया.
घायल श्रद्धालुओं की ओर से आए लोगों ने थाना कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने घायलों का जिला संयुक्त चिकित्सालय में मेडिकल कराया है और घटना की जांच शुरू करके सीसीटीवी देखे हैं. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.