आगरालीक्स…सड़क पर बस, ट्रक या बाइक चला रहे हैं तो प्रेमानंद महाराज का यह वीडियो जरूर देखें. आगरा जोन की आरटीओ टीम पहुंची प्रेमानंद महाराज के पास..बढ़ते एक्सीडेंट को लेकर किया प्रश्न तो मिला ये जवाब
आगरा जोन की संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के नेतृत्व में गुरुवार को आगरा संभाग के चारों जनपद के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेमानंद महाराज जी (वृंदावन) के सड़क सुरक्षा संबंधी आशीर्वचन प्राप्त हुए.टीम ने वहां पहुंचकर बढ़ते एक्सीडेंट का कारण पूछा जिसके बाद प्रेमानंद महाराज ने उन्हें सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार की ओर से जारी नियमों का पालन करने, गाड़ी चलाते समय शराब न पीने और मोबाइल पर बात न करने की सलाह दी.
प्रेमानंद महाराज ने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने,गति नियमों का पालन करने,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने तथा नशा करके वाहन ना चलाने के संबंध में मार्गदर्शित किया गया. इसके साथ ही कुशल प्रशासनिक दायित्व निर्वहन हेतु भी शिक्षा प्रदान की गई.