आगरालीक्स…दाऊजी के हुरंगा होली खेलने उमड़ी भीड़. रंगों के साथ बरसे कोड़े. मथुरा के बलदेव में चारों ओर सिर्फ भीड़ ही भीड़. वीडियो देखकर आप भी महसूस करेंगे हुरंगा का आनंद
होली के एक दिन बाद आज विश्व प्रसिद्ध दाऊजी का हुरंगा बलदेव में खेला गया. ब्रज के राजा श्री दाऊजी महाराज के प्रसिद्ध हुंरगा में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. हर ओर सिर्फ भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही थी. हर कोई रंग में रंगा हुआ था. गोपिकाओं के स्वरूप में परंपरागत परिधानों में सज धजकर हुरियारिनें पहुंचे और रंग के साथ कोड़े बरसाए गए.
दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ हुरंगा
समाज गायन के साथ दाऊजी बाबा के आदेशानुसान दोपहर 12 बजे से हुरंगा शुरू हो गया. हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे. हेरियारिनें सज धजकर परंपरागत लहंगा फहिया व आभूषण में पहुंची. वहीं कृष्ण बलराम के स्वरूप भी आए. होरी नायैं जि दाऊजी को हुरंगा है, होरी कौ मजा चखय दूंगी हुरंगा में आ जाइयौ आदि लोकगीत व गोली रसिया चारों ओर गूंजते रहे. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस फोर्स भी तैनात रही.