आगरालीक्स…. आगरा में आशु और उसकी महिला साथी होटल, कोठी, स्पा सेंटर और ब्यूटी पार्लर से हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चला रहे हैं। इनके ग्राहकों में सपफेदपोश नेताओं, व्यापारियों के साथ ही अधिकारी भी शामिल हैं। यह धंधा अच्छा चलने लगा तो आशु और उसकी महिला साथी में विवाद हो गया, इसके बाद से आशु गायब है। इस मामले में आगरा पुलिस ने फतेहाबाद रोड स्थित अंकित सेठी के स्पा सेंटर से तीन युवतियों को बुधवार को पकडा था। इन युवतियों से एसएसपी ने महिला थाने में कई घंटे पूछताछ की। शाम होते ही पुलिस ने पूछताछ बंद कर स्पा संचालक को सेक्स रैकेट चलाने और आशु की हत्या का आरोपी बनाते हुए जेल देने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की रिश्वत ले ली। चर्चा है कि बेड डील में आगरा के एक पुलिस अधिकारी और लाइन हाजिर किए गए इंस्पेक्टर अजय पाल को स्पा की सेवाएं भी देने की डील हुई थी। पुलिस अधिकारी से दुश्मनी मानने वाले एक अन्य अधिकारी से अंकित सेठी के अच्छे संबंध हैं। ऐसे में लाखों की रिश्वत के साथ स्पा की सुविधा की खबर आगरा से लखनऊ तक पहुंची, ने एसएसपी को प्रकरण बताया, कुछ ही देर में अंकित सेठी के 10 लाख रुपये वापस करा दिए, गुरुवार को मामला मीडिया में आया तो इंस्पेक्टर न्यू आगरा अजय पाल को लाइन हाजिर कर दिया। इस मामले में दूसरे आरोपी पुलिस अधिकारी के होश उडे हुए हैं। 10 लाख में से 4 लाख उन्हें मिले थे। डर लग रहा है कि मीडिया में एक भी लाइन प्रकाशित हुई तो बदनामी होगी। भले ही उनके परिजनों की सत्ता पक्ष् से घरवाले संबंध हैं, लेकिन मामला गलीच धंधे में रिश्वत लेने का है, ऐसे में किस मुंह से वे अपनों का सामना कर सकेंगे। देखिए आज क्या होता है।
देर रात आगरा के एसपी सिटी समीर सौरभ सीओ एलआईयू योगेश पाठक और सीओ सदर असीम चौधरी को डीजीपी हेड क्वाटर से सबद्ध कर दिया गया है एसओ छत्ता सुनील सिह भी हटा दिए गए हैं. नोएडा एसटीएफ में एएसपी राजेश कुमार को आगरा का एसपी सिटी बनाया गया है. इसके साथ ही
Leave a comment