आगरालीक्स…आगरा जरूर जाएंगे, हम डरने वाले नहीं. करणी सेना की धमकी पर बोले अखिलेश यादव—यूपी में कानून व्यवस्था शून्य
लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं और आगरा जरूर जाएंगे. करणी सेना की धमकी पर उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा कि हमें एनएसजी हटने का कोई मलाल नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था जीरो है. उद्योगपति डरे हुए हैं. वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी सिर्फ एक सपना हे. करणी सेना की धमकी पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो डरपोक है वह एनएसजी रखे हैं. मुझे एनएसजी वापस हटने का कोई मलाल नहीं. हम लोग महाराजाओं के खिलाफ नहीं है. राजा की कोई जाति नहीं होती है. हम आगरा जाएंगे. हम डरने वाले नहीं हैं. दिल्ली वाले लखनऊ वालों को चकमा देने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने कार्यकर्ताटों से कहूंगा कि सोशल मीडिया पर कुछ न लिखें.