डीजीपी के फोन से दरोगा को धमकी देने और आलू के कारोबार के लिए करोडों की ठगी करने वाले सपा नेता शैलेंद्र अग्रवाल को आगरा पुलिस ने जेल भेज दिया है। उससे पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लिया गया। सात मई को सुबह 11 50 पर शैलेंद्र अग्रवाल से आइजी, डीआइजी और एसएसपी ने कई घंटे तक बालूगंज चौकी पर पूछताछ की। शैलेंद्र का आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने करंट लगाया और आंखों में मिर्च का रस डाल दिया। यही नहीं जीडी गोयंका आगरा के संचालक संजय अग्रवाल पुत्र कामता प्रसाद के नाम प्रोपर्टी पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया। क्योंकि इनके भी शैलेंद्र पर रुपये हैं। शैलेंद्र ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस अधिकारी ने पैसे भी मांगे। एक सादा कागज पर शैलेंद्र ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस कर्मी के द्वारा मीडिया से पेपर पहुंचा दिया है। इसके वायरल होने के बाद से पुलिस अधिकारियों में खलबली मची हुई है।
Leave a comment