– दिलचस्प आंकड़ों का खेलः
01 बार मुंबई इंडियंस जीत चुकी है आइपीएल का खिताब
02 बार चेन्नई की टीम आइपीएल में बन चुकी है चैंपियन
03 बार दोनों टीमें इस सत्र में आपस में टकरा चुकी हैं
04 टीमों के अलावा अन्य टीमों को नहीं मिलेगी इनामी राशि
05 बार इससे पहले चेन्नई खेल चुकी है फाइनल मैच
– आमने-सामने:
कुल मैच- 21
मुंबई इंडियंस जीता- 11
चेन्नई सुपरकिंग्स जीता- 10
– आइपीएल 2015 में आमने-सामनेः
कुल मैच- 03
मुंबई जीता- 02
चेन्नई जीता- 01
पहला मैच- चेन्नई छह विकेट से जीता
दूसरा मैच- मुंबई छह विकेट से जीता
तीसरा मैच क्वालीफायर-1- मुंबई 25 रन से जीता
– इनामी राशिः
विजेता- 15 करोड़ रुपये
उपविजेता- 10 करोड़ रुपये
तीसरे स्थान की टीम- 7 करोड़ रुपये
चौथे स्थान की टीम- 7 करोड़ रुपये
Leave a comment