आगरालीक्स.. आगरा के ताजमहल में चीन का पर्यटक कडी सुरक्षा चेकिंग के बाद भी प्रतिबंधित ड्रोन लेकर चला गया, ताजमहल के अंदर रॉयल गेट से ड्रोन उडाने की कोशिश की, उसे पकड लिया गया।

बुधवार को चीन के बीजिंग के रहने वाले पर्यटक गुई गुआन जियोंग ने सुबह 6.30 बजे से 9.30 बजे का ताजमहल का टिकट लिया। कडी सुरक्षा के बाद भी चीन का पर्यटक ड्रोन के साथ पश्चिमी गेट से ताजमहल में अंदर चला गया।
ताजमहल के रायल गेट पर पहुंचा। वहां से ड्रोन उड़ाने की कोशिश की। इस देखकर सीआईएसएफ जवान हरकत में आए। उन्होंने तत्काल ड्रोन अपने कब्जे में लिया। पर्यटक से भी पूछताछ की जा रही है।
5 मार्च को होटल कर्मी सहित दो पर्यटकों को पकडा
5 मार्च 2018 को आगरा में ताजमहल पर ड्रोन उडाने पर दो पर्यटक और होटल कर्मी को पुलिस ने पकडा है, इनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही ड्रोन को जब्त कर लिया गया है।
आगरा में ताजमहल के नो फ्लाइ जोन में सोमवार को दक्षिणी गेट के पास स्थित होटल से दो पर्यटक ड्रोन उडा रहे थे, पुलिस ने उन्हें ड्रोन उडाते हुए पकड लिया। पुलिस ने होटल कर्मी को भी पकडा था, वह भी उनके साथ होटल की छत पर था। पुलिस द्वारा पर्यटकों से पूछताछ की जा रही है।
10 फरवरी 2018 को उडा ड्रोन
आगरा में 10 फरवरी 2018 को ताजमहल के नो फ्लाइ जोन में ड्रोन उडने से खलबली मच गई, एक बार नहीं तीन बार ड्रोन उडने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। यहां 18 फरवरी को कनाडा के प्रधानमंत्री ताजमहल का दीदार करने आ रहे हैं, ऐसे में सुरक्षा एजेंसी ड्रोन उडाने वाले की तलाश में जुटी हुई हैं।