आगरालीक्स.. आगरा में दिल दहला देने वाली वारदात, पत्नी की हत्या कर पति उसका सिर काट कर अपने साथ ले गया, पुलिस छानबीन में जुटी है।
आगरा के एत्माद्दौला के कछपुरा में नरेश अपनी पत्नी शांति सात वर्षीय अंकित और तीन बेटियां के साथ रह रहा था। नरेश टीवी रिपेयरिंग का काम करता था,
रविवार रात को नरेश शराब पी रहा था। रोकने पर शांति के साथ मारपीट कर दी, उसे दूसरे कमरे में खींचकर ले गया। कमरे में बंद कर पत्नी का सिर बांक से काटकर धड़ से अलग कर दिया। कमरे का ताला लगा दिया और चाबी बगल में डालकर सिर को लेकर गया गया।
सुबह लगा पता
सुबह बच्चों की आंख खुली तो उनकी मां नहीं था पिता भी घर पर नहीं था, कमरे में जंगले से झांका तो शव पडा हुआ था। पुलिस ने कमरे का ताला खोला।
पुलिस ने आरोपिति और महिला के गायब सिर की तलाश की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। एसपी सिटी रोहन बोत्रे, सीओ छत्ता उदयराज सिंह मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से नमूने लिए है।