आगरालीक्स.. आगरा के अंबेडकर विवि में छात्रों के प्रवेश पर रोक है, छात्र हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत कर सकते हैं। अभी छात्रों को विवि परिसर में प्रवेश नहीं मिल सकेगा।
आगरा में कोरोना के केस लगातार बढ रहे हैं, ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए विवि के पालीवाल परिसर में छात्रों के प्रवेश पर रोक है, एक अक्टूबर से अनलॉक 5 शुरू हो गया है। मगर, इसमें छात्रों को विवि परिसर में प्रवेश पर रोक जारी रहेगी। छात्र अपनी शिकायत संबंधी समस्या विवि परिसर में बनाए गए हेल्प डेस्क पर दे सकते हैं, यहां से उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, छात्रों को विवि में प्रवेश की अनुमति नहीं है।