आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना के 60 नए केस आए हैं, अब 261 कोरोना के मरीज घर पर इलाज करा रहे हैं, कुल केस 6170।
आगरा में गुरुवार को कोरोना के 60 नए केस आए हैं, इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 6170 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित 5509 मरीज ठीक हो चुके हैं, 129 मरीजों की मौत हुई है। 532 मरीज भर्ती हैं।