आगरालीक्स..(2 मिनट में पूरी खबर). आगरा में घर में हुए ब्लास्ट से खुशियां मातम में बदल गई, तीन की मौत हो गई, बच्चों सहित चार घायल।
आगरा के आजमपाडा में मुगल फायर वक्र्स के संचालक चमन का मकान है। चमन की मिढाकुर में मुगल फायर वक्र्स फर्म है और शाहगंज बाजार में दुकान है। वह अपने परिवार के साथ आजमपाडा में रहते हैं। रविवार दोपहर 12 45 बजे चमन के घर में एक के बाद एक तेज धमाके हुए, इसके साथ ही आग की लपटें उठने लगी। तेज धमाके से आस पास के लोग बाहर निकल आए लेकिन करीब 20 से 25 मिनट तक रुक रुक कर धमाके होेते रहे, इससे लोग आगे बढने का साहस नहीं दिखा सके। दमकल कर्मी और पुलिस पहुंच गई। आग पर काबू पाने के बाद घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
हादसे में तीन की मौत
घायलों को एसएन मेडिकल कालेज में भेजा गया, यहां डाक्टरों ने शेरू, अकील और फरमान को म्रत घोषित कर दिया। जबकि आसमा, अरशद, आविद और पंचा घायल हैं।
घरों में दरार, मचा कोहराम
तेज धमाके से लोग सहम गए, आस पास के घरों में दरार पड गई। हादसे के बाद चमन के घर में कोहराम मच गया।
सिलिंडर लीक होने के बाद पटाखों में धमाके
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घर में एलपीजी सिलिंडर लीक होने से घर में रखे पटाखे और आतिशबाजी में आग लग गई, आग की लपटें तेज होने के साथ ही धमाके होने लगे।